ममता बनर्जी ने की मतदान करने की अपील, बोलीं- कोरोना की चिंता न करें लोग

Mamata's

Kolkata: West Bengal CM Mamata Banerjee addressing a press conference at Nabanna in Kolkata on Saturday. PTI Photo(PTI11_12_2016_000180B)

कोलकाता – स्वाति । पश्चिम बंगाल में आज 7वें चरण का मतदान जारी है। इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से वोट करने की अपील की है। ममता बनर्जी ने कहा कि जनता कोरोना की चिंता नहीं करें। अधिक से अधिक संख्या में मतदान कंद्रों पर पहुंचकर निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे। मुख्य सचिव को कोरोना मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था बनाने को कहा गया है। ममता ने प्रदेश की जनता से कहा मैं आपकी पहरेदार हूं। 

मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर में रविवार की शाम वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना से बिगड़े हालात को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने कहा कि देश में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड और दवाइयों का इंतजाम नहीं किया, अपने देश को छोड़कर 80 देशों में वैक्सीन निर्यात कर दिया गया औऱ यहां की जनता वैक्सीन के लिए इधर-उधर भटक रही है।