अज्ञात मानसिक विक्षिप्त बालक को चाइल्डलाइन के सुपुर्द किया
मेघनगर /झाबुआ
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर में आज सबेरे एक अज्ञात 16/17 वर्षीय बालक आशिक मोहम्मद मंसूरी जो अपना नाम बता रहा, अस्पताल चैराहे के समीप घूमता दिखा, स्थानीय लोगो ने उससे बात कर पता लगाना चाहा कि उक्त बालक कौन है व कंहा से आया है तब पता चला यह मानसिक रूप से ग्रसित है इसकी याददाश्त कमजोर है, तभी अस्पताल के समीप सैलून की दुकान वाले पंकज ने संस्था सक्षम के नीरज श्रीवास्तव को सूचना दी, नीरज जो कि कई समय से मानसिक रूप से विक्षिप्त लाचार बेबसों व दिव्यांगजनों की हर तरह मदद करते है, इस बालक का भी कोई पता चले व परिजन मिले। नीरज श्रीवास्तव ने बच्चें की काउंसलिंग शुरू की व पता लगाने का पूरा प्रयास किया। इसी क्रम में नीरज के साथ फ़िरोज शेरानी जुड़ मदद को आगे आये।
परिजन व स्थान का कोई पता नही बता पाने के चलते निर्णय लिया व चाइल्डलाइन के जिमी निर्मल से सम्पर्क किया। पश्चात मेघनगर पुलिस थाने इसकी सूचना देकर झाबुआ से आये चाइल्डलाइन वर्कर रवि सिंगाड़िया व दीपेश वर्मा को बालक का मेघनगर अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद थाने से सुपुर्द किया गया।
इस केश में थाना मेघनगर के उप निरीक्षक हीरालाल मालीवाड़, प्रधान आरक्षक 319 मनोज मीणा, आरक्षक 48 अनिल चौहान, आरक्षक 172 महेंद्र भाभर व डॉ नायक, नीरज श्रीवास्तव, फिरोज शेरानी, पंकज वर्मा जिमी निर्मल का सहयोग रहा।