मेघनगर रेलवे ओवर ब्रिज डेढ़ माह में हो सकता है….पूर्ण
राजेन्द्र श्रीवास्तव /संवाददाता मेघनगर
मेघनगर / रेलवे फाटक पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने हेतु अप्रैल 2018 से प्रारंभ 570 मीटर लंबे रेलवे ओवरब्रिज करीब एक से डेढ़ माह में प्रारंभ होने की संभावना है, 570 मीटर लंबे ब्रिज की चौड़ाई 12 मीटर जिसमें 2.250 मीटर के फुटपाथ दोनों और व रोड 7.5 मीटर का रहेगा ।
ब्रिज के चालू होने से नगर वासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी और दुर्घटनाए भी कम होगी विकासखंड से जुड़े 111 गांव व राजस्थान, गुजरात आने जाने वाले लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. वेस्टर्न रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर संदीप सिंह, सीनियर डिवीजन इंजीनियर नरेंद्र कुमार मीणा, स्टेशन अधीक्षक जी आर मीणा, रेलवे की स्थानीय अधिकारी व कर्मचारियों की देखरेख में दो बड़ी क्रेन, हाइड्रा, जेसीबी से लिफ़ (गर्डर) 36 मीटर लंबे स्पान में 36 टन वजनी 5 लिफ़ (गर्डेर) लगाई गई । श्री संदीप सिंह ने बताया रेलवे द्वारा 54 मीटर के भाग में गर्डर लगाई जाएगी जिसमें से 36 मीटर का भाग आज पूर्ण हो जाएगा व बाकी 18 मीटर का भाग दूसरे चरण में किया जाएगा. इस कार्य की रेलवे की कुल लागत करीब ₹ 6.20 करोड होगी. लोक निर्माण विभाग के एसडीओ डीडी रतमेले ने बताया 570 मीटर लम्बे ब्रिज की चौड़ाई 12 मीटर है जिसमें 2.250 मीटर का फुटपाथ दोनों और है व रोड की चौड़ाई 7.5 मीटर होगी इस कार्य की कुल लागत करीब 15 करोड है ।
ब्रिज के कार्य का ठेका आशीष ब्रिजकोन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अहमदाबाद को दिया गया है. दोनों छोर का कार्य लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत है जिसका कार्य तेजी से चल रहा है करीब एक से डेढ़ माह में ब्रिज पूरा हो सकता हैँ।