झाबुआ की लड़की रिया से की सचिन तेंदुलकर ने बात
झाबुआ | राजेन्द्र श्रीवास्तव
झाबुआ की लड़की से की सचिन तेंदुलकर ने बात….जुगाड़ से बनाये गए हैडवाश मॉडल की , की प्रशंसा….अपने ट्विटर हैडल पर शेयर किया रिया से बातचीत का वीडियो….
कोरोना संक्रमण ने बचने केँ लिए गाँव केँ बच्चो ने बाँस और रस्सी से बनाया था हाथ धोने
सचिन तेंदुलकर से रिया की बातचीत का वीडियो ट्विटर हैंडल से लिया जा सकता है|
मध्य प्रदेश के बहुत छोटे से आदिवासी बहुल जिले की एक छोटे से गाँव की रहने वाली लड़की से भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बात की और उस लड़की के द्वारा जुगाड़ से बनाए गए हैंड वॉश मॉडल की प्रशंसा भी की. झाबुआ के छोटे से गाँव उदयगढ़ की रहने वाली रिया इन दिनों क्षेत्र के साथ अब भारत में भी चर्चा का विषय बन गई है. इंजीनिअर सिर्फ बड़े शहरो में ही नही भारत केँ छोटे गाँव मे भी पैदा होते है|रिया केँ पिता जो एक छोटी सी फैक्टरी में नौकरी करते है वो भी इस बात को लेकर बहुत खुश है|
यूनिसेफ के सहयोग से रिया ने पहले हुए लाकड़ाउन के समय कबाड़ से जुगाड़ कर एक हैंडवाश मॉडल बनाया था ताकि गाँव के लोग कोरोना काल मे अपने हाथ धोकर सेनिटाइज हो सके. इसकी चर्चा जिले के साथ प्रदेश में भी थी , खुद प्रदेश केँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उस समय इस लड़की केँ प्रयासो को सराहा था. प्लास्टिक की खाली बोतलों के उपयोग से बने इस यंत्र को लेकर अब भारत केँ महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने यूनिसेफ केँ प्रतिनिधि केँ रूप में रिया के प्रयासों की प्रशंसा कर रिया से बात की और अपने ट्विटर अकॉउंट से बातचीत के इस वीडियो को शेयर भी किया है| रिया को सचिन तेंदुलकर से बात करकेँ बहुत अच्छा लगा
कैसे काम करता है ये जुगाड़
बाँस के सहारे रस्सी पर बंधी पानी की दो बोटले , एक बोटल में साबुन का पानी और एक मे साफ पानी को देखिये|और अब बाँस केँ छोटे से टुकड़ो पर चलते इन पैरों को देखिये कुछ देर बाद बोटल से साबुन का पानी गिरने लगता है और अब बच्चे इस पानी से हाथ धोने लगते है , अब दूसरी बोटल को देखिये इसमे साफ पानी है अब बच्चे इससे हाथ धो रहे है|बच्चो ने बताया कि कोरोना से बचने केँ लिएँ हाथ धोना जरूरी है और हमारे गाँव और घर में लोग हाथ धोकर ही आएँ इसलिए ये बनाया गया है|