शिक्षाविद शर्मा ने लिखा मंत्री सारंग को पत्र, “मंथन” में अतिरिक्त विषयो को जोड़ने का किया आग्रह

राजेन्द्र श्रीवास्तव/संवाददाता

झाबुआ| प्रदेश के शिक्षाविद ओम शर्मा प्रदेश के चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग को एक पत्र लिखकर आगामी समय में होने वाले “मंथन” कार्यक्रम में अतिरिक्त विषयों को भी शामिल करने का आग्रह किया है|

जानकारी देते हुए शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास क्षेत्र संयोजक, झाबुआ शारदा समूह के संचालक और शिक्षाविद श्री शर्मा ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के मार्गदर्शन में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा चिकित्सा शिक्षा में नवाचार में संभावनाएं तलाश करने के लिए आगामी दिनों  में मंथन नाम से कार्यक्रम आयोजीत किया जा रहा है. जिसमें प्रदेश शिक्षा विभाग के लोग भाग लेंगे.शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास क्षेत्र संयोजक के रूप में मैंने मंत्री जी को पत्र लिखकर यह सुझाव दिया है कि मंथन कार्यक्रम में अन्य विषयों पर चर्चा के अतिरिक्त राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुख्य अंग मातृभाषा में शिक्षा के क्रियान्वयन हेतु प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रम को प्रदेश की मातृभाषा हिंदी में लागू किए जाने की संभावनाओं पर भी विचार किया जाना चाहिए।

प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में पूर्व से ही चिकित्सा शिक्षा हेतु छात्रों को हिंदी में लिखने की सुविधा प्रदान की हुई है| अभी सुविधा को विस्तारित करते हुए अध्यापन के माध्यम के रूप में भी हिंदी को प्रोत्साहित कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन की दिशा में देश में पहला कदम उठाकर औरों को भी इस ओर प्रेरित करें उल्लेखनीय है कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास भारतीय भाषाओं के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु अपने स्थापना काल से प्रयासरत है साथ ही जनता को जनता की भाषा में न्याय मिले इस हेतु अभियान के माध्यम से विधि एवं न्याय क्षेत्र में कार्य कर रहा है जिसमें अपेक्षित सफलता प्राप्त हो रही हैँ।