बिहार मे हो अलग खेल मंत्रालय: अजय कुमार
धीरज राय | बिहार
वरिष्ठ समाजसेवी अजय कुमार ने बिहार में अलग अलग खेल मंत्रालय गठित करने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है. जनस्वास्थ्य व समग्र मानव विकास फाउंडेशन के चेयरमैन अजय कुमार ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि बिहार में युवा प्रतिभाओं की भरमार है. यहां से अलग अलग क्षेत्रों में निकली प्रतिभाओं ने बिहार का नाम रोशन किया है. बिहार से खेलकूद के क्षेत्र में भी कई प्रतिभाएं निकली हैं, लेकिन यह बेहद अफसोसजनक है कि बिहार जैसे राज्य में आजादी के बाद से आज तक खेलकूद मंत्रालय का गठन नहीं हो सका. प्रदेश सरकार में अलग से विभाग नहीं होने से खेलकूद को लेकर जैसी योजनाएं बननी चाहिए वैसी नहीं बन पा रही है. जिसका सीधा असर खेलकूद के क्षेत्र में निकलने वाली प्रतिभाओं पर पड़ रहा है. उन्हें समुचित संसाधन व व्यवस्थाएं नहीं मिलने से बिहार से बड़ी तादाद में अच्छी प्रतिभाएं नहीं निकल पा रही है. अजय कुमार ने आगे कहा है कि दूसरी ओर देश के अन्य प्रांतों में खेलकूद का अलग विभाग बनाया गया है, जो प्रदेश में खेलकूद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों को संचालित करता है.
अजय कुमार ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि बिहार में भी खेलकूद का एक अलग मंत्रालय गठित किया जाए, जिससे यहां की प्रतिभाओं को मूलभूत सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध हो सके.उन्होंने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इस दिशा में जरूर कोई ठोस कदम उठाया जाएगा। अजय कुमार ने लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री निर्वाचित होने पर नीतीश कुमार को बधाई व शुभकामनाएं भी दी है| गौरतलब है कि बिहार में खेलकूद का अलग विभाग नही है| वर्तमान मे कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अंतर्गत ही खेलकूद की गतिविधियां भी संचालित होती हैं| विदित हो कि अजय कुमार बिहार के विकास को लेकर समय समय पर आवाज उठाते रहते हैं| कोरोना काल में भी उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर बिहार में कोरोना मरीजों के लिए अस्थाई अस्पताल की मांग की थी, जिसके बाद बिहार में दो अस्थाई अस्पताल बनाए गए थे| इसी तरह अजय कुमार पिछले डेढ़ दशक से स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार का दर्जा देने का अभियान चला रहे हैं, जिसे अब तक 80 से अधिक सांसदों का समर्थन मिल चुका है|