यातायात नियमों का पालन के लिए जागरूक करें – जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह

फिरोजाबाद | उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में 24 नवम्बर/सू0वि0 परिवहन विभाग द्वारा 18 नवम्बर से जनपद में चलाये जा रहे तृतीय त्रैमासिक सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को शहर के एम0जी0डिग्री काॅलेज के सभागार में समपन्न हुआ। समापन समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राआंे को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह अपने माता-पिता सहित परिवारीजनों व सगे सम्बन्धियों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट लगाने एवं यातायात नियमों का पालन के लिए जागरूक करें, उनके द्वारा जागरूक करने का अधिक प्रभाव पडेगा। उन्होने कहा कि हमारे जनपद मंे सड़क सुरक्षा एवं मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण अभियान व्यापक रूप से चलाया जा रहा है। यह अभियान इसलिए बहुत जरूरी है क्यांेकि सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी व लापरवाही से रोजाना कोई न कोई सड़क दुर्घटनाऐं होती है और उसमें अनेको लोगों की जाने चली जाती है। उन्होने अभी हाल ही में सब्जी मण्डी टूण्डला में दो छात्राओं की दुर्घटना में हुई मृत्यु का जिक्र करते हुए दुख व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने सभी से मास्क लगाने, हेल्मेट पहनने व यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि वह वाहनों की फिटनेस का ध्यान रखें, बिना फिटनेस के रोड पर चलने वाले वाहनों को सीज किया जाए।

कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त विजय कुमार ने अपने सम्बोधन में महाकवि निराला जी द्वारा रचित ‘‘राम की शक्ति पूजा‘‘ का वर्णन करते हुए मिशन शक्ति अभियान व नारी सशक्तिकरण की महत्ता को विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी पी0के0सिंह ने यातायात नियमों की गम्भीरता को विस्तार से बताया वहीं उन्होने इसकी अनदेखी के कारण भारत में हुई सड़क दुर्घटनाओं के चैकाने वाले आंकडे़ प्रस्तुत करते हुए बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में भारत विश्व में प्रथम स्थान रखता है। उन्होने बताया कि वर्ष 2019 में कुल 4,49,002 दुर्घटनाऐं घटित हुई जिनमें 1,51,113 व्यक्तियों की मृत्यु हुई और 4,51,361 घायल हुए। उन्होने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक ओवर स्पीड के कारण मृत्यु होतीं है जो कुल 67.3 प्रतिशत का योगदान है। गलत दिशा में वाहन चलाने पर कुल 6 प्रतिशत व शराब पीने से 3.5 प्र्रतिशत लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सड़क दुर्घटनाओं से बचने व यातायात नियमों का पालन करने के विषयक पर उन्होने विभिन्न स्लोगन

दुर्घटनाओं से बच पायेंगे, जब नियमित सीट बेल्ट लगायेंगे। सडक सुरक्षा का रखो ध्यान, ट्रेफिक नियमों का करों सम्मानआपका भविष्य आपके हाथ, हेल्मेट रखे सदा साथसुरक्षा के साथ समझौता, दुर्घटनाओं के साथ न्यौतावाहन नियंत्रित गति से चलायें, जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएसड़क सुरक्षा के नियमों का करों सम्मान, दुर्घटनाओं में न गबाआंे अपनी जानसड़क सुरक्षा का ध्यान रखें, अपने परिवार के चेहरे पर मुस्कान रखें।द्वारा लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान प्राविधिक निरीक्षक हरीओम द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के बीच 50 अंकों का प्रशन पत्र वितरण कराकर क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजयी छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रारम्भ जिलाधिकारी द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में एम0जी0 इण्टर काॅलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहसिना अख्तर एवं भावना तिवारी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान आगरा से आये सम्भागीय परिवहन अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी नीता कुलश्रेष्ट, जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द प्रसाद, एम0जी0 काॅलेज प्राचार्या डा0 नीतू यादव, अशोक अनुरागी सहित स्कूल वैन वाहन चालक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राऐं मौजूद रहे

फिरोजाबाद से कुलदीप सिंह जिला संवाददाता | Liveindiakhabar