कुछ महीनों में छिटपुट अपराधों पर भी लग जायेगा अंकुश: योगी

UP CM

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था में अपेक्षित सुधार दिख रहा है और छिटपुट अापराधिक घटनाओं पर भी अगले कुछ महीनों में अंकुश लग जायेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पत्रकारों से कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में अपराधियों का मनोबल बढा हुआ था और माहौल बदलने में थोडा समय लगता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है और जो कुछ छिट पुट अपराधिक घटनायें हो रही हैं उन पर भी कुछ महीनों में अंकुश लग जायेगा।

योगी ने उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कहा कि कानून व्यवस्था हर हाल में सुधारें। अपराधों पर नियंत्रण करें और अपराधियों के खिलाफ हर स्तर पर कठोर कार्रवाई करें।

About The Author