नोएडा सेक्टर-12 में देह व्यापार का खुलासा
नोएडा। पुलिस ने दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-24 देर रात छापेमारी कर चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में सरगना समेत ७ युवक और ३ युवतियों को गिरफ्तार किया है।
सरगना जयप्रकाश ने ४ माह पहले दिल्ली के एक ब्रोकर से सेक्टर-12 डब्ल्यू ब्लॉक में 10 हजार रुपये प्रति माह पर मकान किराये पर लिया था। वह इसी घर में दिल्ली के मयूर विहार फेज-3, करोल बाग और सेक्टर-15 नयां बास झुग्गी की रहने वाली तीन युवतियों को बुलाता था।
जय प्रकाश युवतियों के साथ मिलकर ग्राहक लाता था। वह पिछले चार माह से यहां पर देह व्यापार कर रहा था। पुलिस के मुताबिक सेक्टर-12 डब्ल्यू ब्लाक के मकान में युवक और युवतियों के आने-जाने की सूचना मिली थी।
सूचना पर गुरुवार रात पुलिस ने छापामारी की। पुलिस के मुताबिक एक कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में एक लड़की के साथ पांच लड़के थे। दूसरे और तीसरे कमरे में एक-एक लड़की और एक-एक लड़का मिले।
पुलिस ने जयप्रकाश निवासी सुल्तानपुर ईदगाह रोड, अभिमन्यू निवासी भागलपुर बिहार, सोनू निवासी खोड़ा, दानिश निवासी दादरी, शाहिल निवासी दादरी और कुनाल निवासी समस्तीपुर बिहार सहित पुलिस तीनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली, फरीदाबाद, गुड़गांव से भी ग्राहक आते थे।