इतिहास को विकृत करने वाले बेनकाब हों: योगी

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराजा सुहेलदेव समेत कई महान हस्तियों का इतिहास से साजिशन नाम हटाये जाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इतिहास को विकृत करने वालों को बेनकाब करने की जरूरत है।

योगी ने विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के हिन्दू विजयोत्सव कार्यक्रम में कहा कि करीब हजार साल पहले सैयद सालार मसूद गाजी जैसे ‘विदेशी आक्रांता’ का खात्मा कर अगले 150 साल तक विदेशी हमलावरों में डर बैठाने वाले महाराजा सुहेलदेव को एक साजिश के तहत भुला दिया गया।

उन्होंने कहा कि कैसे इतिहास को तोड़-मरोड़कर राजनीतिक स्वार्थों के कारण समाज को बांटा गया, यह किसी से छिपा नहीं है। जिस दिन असल इतिहास सामने आ जाएगा, उस दिन देश उसे विकृत करने वालों को पहचानने लगेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इतिहास से एक साजिश के तहत कई महापुरषों का नाम हटा दिया गया। आजादी के बाद से ही इस प्रकार की साजिश प्रारम्भ हो गयी थी।

महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति एक साजिश के तहत दुष्प्रचार कर जिन लोगों ने इतिहास को विकृत किया है, उन्हें समाज के सामने बेनकाब किये जाने की जरूरत है। हम इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे।

योगी ने कहा कि महापुरुषों की प्रेरणा ही देश और धर्म की रक्षा कर पाती है। हमें हमारे महापुरुषों से दूर कर हमारे स्वाभिमान को दबाया गया था।

जो कौम अपने महापुरुषों के सम्मान की रक्षा नहीं कर सकती, वह गुलाम हो जाती है। उसके बाद ना देश बच पाता है, ना मंदिर बच पाता है ना धर्म बच पाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशी आक्रांताओं ने देश को जाति और धर्म के नाम पर विभाजित कर उसे लूटा और उसे एक चारागाह बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *