करंट से झुलसे एक और व्यक्ति की मौत
नोएडा। नोएडा के जेवर कोतवाली क्षेत्र के ढुढेरा गांव में बरात चढ़त के दौरान हाईटेंशन लाइन का खंभा टूटने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या दो हो गई है। हादसे में झुलसे हुए बैंडबाजे के कर्मचारी जेवर निवासी नंदू की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है।
सभी का इलाज चल रहा है। घटना के बाद शादी की रस्म शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। ग्रामीणों का आरोप है सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग ने बिजली बहाल कर दी थी, जिससे हादसा हो गया।
गौरतलब है कि शनिवार रात गांव में बिजली का खंभा टूट गया था। हादसे में एक बराती की मौके पर मौत हो गई थी और आधा दर्जन लोग झुलस गए थे। शनिवार रात को ढुढेरा निवासी रनवीर उर्फ कलुआ की पुत्री पूजा की शादी थी। बरात फरीदाबाद से आई थी।
बरात चढ़त के दौरान म्यूजिक सिस्टम टाटा-४०७ पर लगा हुआ था। बराती डांस कर रहे थे। रात को लगभग दस बजे के करीब बरात जैसे ही गांव निवासी हीरालाल शर्मा के मकान के पास पहुंची तो म्यूजिक सिस्टम हाईटेंशन तार के नीचे लगे जाल में फंस गया।
जिससे हाइटेंशन लाइन का खंभा टूटकर एक मकान की दीवार पर गिर गया। खंभा गिरने से तार बैंड के ऊपर गिर पड़ा। करंट लगने से फरीदाबाद निवासी एक बराती सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई तथा ४ लोग घायल हो गए।
रविवार सुबह उपचार के दौरान दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में नंदू पुत्र कंचन निवासी जेवर ने दम तोड़ दिया। वह बैंडबाजे की टीम में शामिल था। वहीं नोएडा के कैलाश अस्पताल में जेवर निवासी मोहित ¨जदगी की जंग लड़ रहा है।
हादसे में करंट लगने से झुलसे जेवर निवासी शीलू व सुखवीर का जेवर के कैलाश अस्पताल में उपचार चल रहा है। फरीदाबाद निवासी सुरेश के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में अभी तक कोई भी तहरीर नहीं मिली है।