जनता के बीच बैठ कर लेंगे सभी फैसले: सतीश महाना
फैजाबाद। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री व फैजाबाद जिले में विकास कार्यों की देखरेख के लिए नियुक्त किए गए प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने आज कहा कि भारी जनादेश के साथ उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को सत्ता सौंपी है।
अब सरकार का फर्ज बनता है कि वह यूपी के लोगों की समस्याओं का निस्तारण करे। उनकी आवश्यकता को पूरा करे।
इसी सोच को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है कि हम जिला मुख्यालय ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जनता के बीच बैठ कर उनकी समस्याओं पर फैसले लेंगे।
जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तहसील दिवस में जाकर जनता की समस्याओं का समाधान करें।
प्रभारी मंत्री श्री महाना शनिवार को फैजाबाद के दौरे पर आए थे। इस मौके पर उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में प्रभारी मंत्री आते थे और जिले की योजनाओं की समीक्षा करने के स्थान पर बजट को अनुमोदित करके चले जाते थे। बाद में वे पूरे वर्ष दिखायी नहीं देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
कम से कम माह में एक बार जिले की समीक्षा बैठक की जाएगी। उन्होंने समीक्षा बैठक का ब्यौरा देते हुए बताया कि जिले में सिंचाई व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है।
अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे नलकूप व नहरों को व्यवस्थित कराकर उनमें पानी चलवा दें। जल निगम को निर्देश गया है कि जितने हैण्डपम्प रिबोर या नए लगाने हैं उनको प्राथमिकता के आधार पर एक माह में लगवा दें।
इस सम्बन्ध में सभी विधायकों को भी निर्देशित किया गया है कि वे भी अपने क्षेत्रों में नए हैण्डपम्प व रीबोर का काम पूरा करा लें।