डिफाल्टर बिल्डरों पर कसेगा प्राधिकरण का शिकंजा
नोएडा। नोएडा में नोएडा प्राधिकरण ने बकाएदार बिल्डरों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू की है। बिल्डरों पर करीब १५०० करोड़ रुपये बकाया है। इन सभी बकाएदार बिल्डरों को अंतिम नोटिस जारी किया जाएगा।
इसके बाद भी पैसा जमा न करने वाले बिल्डरों को आवंटित किए गए भूखंड वापस लिए जाएंगे। इन भूखंडों का आवंटन दूसरे बिल्डरों को किया जाएगा, जिससे निवेशकों को समय से फ्लैट बनकर मिल सके।
नोएडा प्राधिकरण का फंसा हुआ पैसा वापस मिल सके। इस अंतिम नोटिस के बाद भी जो बिल्डर डिफाल्टर रहेंगे, उन्हें भविष्य में किसी भूखंड का आवंटन नहीं किया जाएगा।