दिल्ली में हत्या, खुदाई के दौरान मेरठ में निकाले गए 3 और शव 

0

After 15 days of marriage, the wife put her husband to death while sleeping with her lover.

नई दिल्ली। प्रॉपर्टी डीलर मुनव्वर हसन मर्डर केस के आरोपी बंटी के कबूलनामे के बाद मेरठ में काली नदी के पास खुदाई के दौरान ३ शव बरामद किए गए हैं। दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर मुनव्वर हसन की हत्या के मामले में भू-माफिया बंटी को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर समेत सभी ६ लोगों के शव बरामद कर लिए हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अभी तक मुख्य आरोपी बंटी समेत ४ लोगों को गिरफ्तार किया है।
बंटी ने खुलासा किया था कि उसी ने मुन्नवर और उसके परिवार को मौत के घाट उतारा है। उसने कत्ल के बाद मुनव्वर की पत्नी और बच्चों को अलग-अलग जगह दफनाने की बात कबूल की थी।
बुराड़ी में हुआ था मर्डर
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में पैरोल पर रिहा होकर जेल से बाहर आए प्रॉपर्टी डीलर मुनव्वर हसन की लाश उसके घर की पहली मंजिल पर बने कमरे से शनिवार को बरामद की गई थी। मुनव्वर के सिर में गोली मारी गई थी।
मुनव्वर का परिवार कई दिनों से लापता था, इसलिए वह पैरोल पर जेल से बाहर उन्हें तलाश करने आया था। मुनव्वर की लाश मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की कई टीम इस मामले को सुलझाने में लगी थी।
मुनव्वर की हत्या के पीछे भू-माफिया बंटी का नाम सामने आ रहा था। बंटी ही मुनव्वर का बिजनेस पार्टनर हुआ करता था। पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच कुछ विवाद हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *