योगी ने शहीद के परिजनों से की मुलाकात, दिया मदद का आश्वासन

live India Khabar

live India Khabar

देवरिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कश्मीर के सांबा में शहीद हुए प्रेम सागर के परिजनों को आज चार लाख रुपये का चेक और दो लाख रुपये की तीन साल के लिए फिक्स डिपाजिट सौंपी।

श्री योगी भाटपाररानी जाकर शहीद के परिजनों के साथ कुछ पल बिताये। उन्हें गैस एजेंसी और नौकरी दिलाने का भरोसा दिया।

केन्द्र सरकार से इस सम्बन्ध में बात करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने शहीद के अन्त्येष्टि स्थल के पास डेढ एकड जमीन अधिग्रहण कर आधे एकड में क्या विद्यालय खोलने की घोषणा की।

About The Author