सरकार की मिली भगत से होता था तेल का खेल!
लखनऊ। तेल के खेल में एक नया खुलासा सामने आया है। चिप के इस्तेमाल के जरिए कम तेल देने के खेल को लेकर लगातार छापेमारी चल रही है। इसी छापेमारी के दौरान चौंकाने वाली बात सामने आई है। अब इस पूरे मामले में ‘बाट माप’ विभाग की मिलीभगत के संकेत मिल रहे हैं।
यूपी एटीएस इस मामले की जांच में लगी है। साथ ही तेल के टैंकरों में भी चोरी वाली चिप लगे होने के सबूत मिले हैं। जब एटीएस के अधिकारी लखनऊ के गोमतीनगर में सत्यम पेट्रोल पंप पर पहुंचे। वहां छापेमारी से बचने के लिए पेट्रोल पंप पर चिप वाली मशीन को हटाकर नई मशीन लगाने की तैयारी चल रही थी।
नई मशीन लगाने के लिए पहले तेल कंपनी से इजाजत लेनी होती है, इसके बाद बाट माप विभाग की मंजूरी मिलती है। इसके बाद ही नई मशीन लगाई जा सकती है। बिना तेल कंपनी की इजाजत के ही मशीन बदलने की कोशिश हो रही थी।
सिर्फ बाट माप विभाग से ही इसके लिए मंजूरी ली गई थी। अब ये शक हो रहा है कि बाट माप विभाग के अधिकारी भी इस खेल में मिले हुए हैं। इस बीच तेल के टैंकर में भी गड़बड़ी होने की खबर मिली है।