सहारनपुर के DIG का तबादला, सियासत तेज
सहारनपुर। महीने भर के भीतर एक के बाद एक हिंसा की तीन घटनाओं से थर्राये सहारनपुर के बाशिंदे दहशत के साये से निकलने का प्रयास कर रहे हैं.
वहीं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हिंसात्मक घटनाओं पर गंभीर रूख अपनाते हुये पुलिस उपमहानिरीक्षक जितेन्द्र शाही का तबादला कर दिया और उनके स्थान पर मेरठ के डीआईजी के एस इमैनुअल को भेजा है।
श्री शाही 31 मई को सेवानिवृत्त होने वाले थे। रिटायरमेंट के 19 दिन पहले उन्हे यहां से हटाकर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।
दो दिन पहले ही सरकार के निर्देश पर दो अपर पुलिस अधीक्षकों को हटाया गया था। हिंसा की जांच के लिये विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया है।
सहारनपुर के मामलो को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) जांच दल के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कानून व्यवस्था के मोर्चे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूरी तरह से नाकाम बता चुके हैैं जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी इस मुद्दे पर भाजपा को घेरने में लगी है।
सबसे ज्यादा सक्रियता जिले के प्रमुख मुस्लिम नेता एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष इमरान मसूद दिखा रहे हैं। उन्ही के बुलावे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने सहारनपुर का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली।
श्री बब्बर ने कहा कि सबसे दु:खद बात यह थी कि शब्बीरपुर में हमलावरो ने गर्भवती दलित महिला पर भी दया नहीं की ।