हिंदू महिला ने मुस्लिम और मुस्लिम महिला ने हिंदू पुरुष को दी किडनी
नोएडा। अलग-अलग संपद्राय के दो महिलाओं ने सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा नमूना पेश किया। दोनों महिलाओं ने एक दूसरे के पतियों को किडनी दान में दी। नोएडा सेक्टर-१२८ स्थित जेपी अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण किया। दोनों मरीज स्वस्थ हैं।
दोनों पुरुषों की किडनी खराब हो गई थी। ऐसे में किडनी प्रत्यारोपण ही एक विकल्प था। ग्रेटर नोएडा निवासी २९ वर्षीय इकराम और बागपत के ३६ वर्षीय राहुल किडनी की बीमारी से संबंधित परामर्श लेने १० दिन पहले जेपी अस्पताल गए थे।
जांच में पता चला कि दोनों की किडनियां पूरी तरह से खराब हैं। ऐसे में प्रत्यारोपण ही एक विकल्प है। किडनीदाता के लिए दोनों के परिवार के सदस्यों की जांच की गई, लेकिन इकराम की पत्नी रजिया और राहुल की पत्नी पवित्रा ही किडनीदाता के रूप में योग्य पाई गईं।
इन दोनों के बीच एक बड़ी मुश्किल यह थी कि पवित्रा और रजिया पति को किडनी नहीं दे सकती थीं, क्योंकि दोनों का रक्त समूह अलग-अलग था। पवित्रा, रजिया के पति को किडनी दे सकती थी, जबकि रजिया, पवित्रा के पति को किडनी देने के योग्य थी।
ऐसे में दोनों परिवारवालों से डॉक्टरों ने बात की। इस सलाह को दोनों परिवारवालों ने मान ली। इसके बाद दोनों मरीजों में किडनी प्रत्यारोपित की गई।