यूपी के ‘रेड जोन्स’ वाले 15 जिले 15 अप्रैल तक सील

lock down1

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कोविड-19 संक्रमण के छह या उससे अधिक मामलों वाले 15 जिलों के सर्वाधिक प्रभावित स्थानों को आगामी 15 अप्रैल तक सील करने के आदेश दिए हैं। गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बुधवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में 15 ऐसे जिले हैं जहां कोविड-19 संक्रमण के छह या उससे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

इन सभी जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामलों वाले इलाकों को आगामी 15 अप्रैल तक के लिए सील किया जाएगा। इस बीच प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने इन सभी 15 जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इन जिलों में लॉकडाउन को पूरी तरह मजबूत करते हुए प्रभावित क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया जाए।

प्रभावित इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की शत-प्रतिशत होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाए और दुकानों या सब्जी मंडी को भी न खोला जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिले में जारी किए गए पास की पुनः समीक्षा की जाए और अनावश्यक पास निरस्त कर दिए जाएं। शत-प्रतिशत घरों की जांच करते हुए सैनिटाइजेशन किया जाए।

आवश्यक वस्तुओं से संबंधित कारखानों के कर्मियों या श्रमिकों, जिनका आना-जाना जरूरी है, उन्हें भी अलग-अलग वाहनों की जगह पूल वाहनों के माध्यम से लाने-ले जाने की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा सड़कों पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति में लगे व्यक्तियों के अलावा किसी को भी बाहर ना निकलने दिया जाए।

  • ये है 15 जिले
    उन्होंने बताया कि 15 जिलों-आगरा, लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, फिरोजाबाद, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, बस्ती, महराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर में कोविड-19 संक्रमण के प्रमुख स्थलों को आज शाम तक चिह्नित करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। प्रमुख सचिव ने बताया कि यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों पर लिया गया है।

About The Author