अलकायदा के 2 आतंकी हिरासत में, बम बरामद

UP ATS

2 Al Qaeda terrorists in custody, bomb recovered

लखनऊ। लखनऊ के काकोरी इलाके में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने बड़ी कामयाबी पाई है। यूपी पुलिस और एटीएस स्कॉड ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक घर को घेर लिया है। एक घर में पुलिस और एटीएस को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। दो संदिग्ध को एटीएस ने पकड़ा है।

दोनों संदिग्धों के आतंकी होने का शक जताया गया है। दोनों ही अलकायदा के बताये जा रहे हैं। खबर के अनुसार वहां और भी आतंकी के छिपे होने की आशंका है। बम निरोधक दस्ते को भी वहां बुलाया गया। दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। आस पास के घरों को खाली करा दिया गया है। उन लोगों से भी पूछताछ हुई है कि बीते कुछ दिनों में किस तरह की गतिविधि देखने को मिली है।

संदिग्ध आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुआ है। इस मकान से एटीएस को दो प्रेशर कुकर बम तथा एक अर्धनिर्मित टाइम बम मिला है। मालूम हो कि ये संवेदनशील इलाका है और तकरीबन तीन साल पहले इसी इलाके में सैफुल्लाह का एनकाउंटर हुआ था। 8 मार्च 2017 को करीब 12 घंटे ये मुठभेड़ चल थी। इस ऑपरेशन में संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह को ढेर कर दिया था।

About The Author