कड़ी सुरक्षा के बीच हैबिटेट सेंटर के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने महिला से 2 लाख की चैन लूटी
इंदिरापुरम/ गाजियाबाद एक तरफ आजादी का अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवश के उपलक्ष में गाजियाबाद जिला पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने में लगी है। वहीं दूसरी तरफ बाइक सवार बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं हैं। अपराधियों का जिले में बोल बाला है। घटना शनिवार रात की है। बाइक सवार बदमाशों ने दिल्ली से सटे इंदिरापुरम में हैबीटेट सेंटर के बाहर एक महिला से सोने की चेन लूट ली। 15 अगस्त से 2 दिन पहले हुई है यह घटना, इंदिरापूरम पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और नाकेबंदी का पोल खोल रहा हैं।
शनिवार शाम सुनीता शर्मा अपने पति, बच्चों और अन्य रिश्तेदारों के साथ इंदिरापुरम स्थित हैबिटेट सेंटर घूमने गए थी। उनके पति शशि कांत शर्मा ने बताया कि उनके साथ दो परिवार के सदस्य थे। वे लोग रात करीब 10:30 बजे हैबिटेट सेंटर से बाहर आए। खाना पीना खाकर गाड़ी में बैठने जा रहा थे। मेरी पत्नि और परिवार की एक और महीला सदस्य सबसे पीछे चल रही थी। तभी बाइक सवार दो बदमाश सामने से आए और ने मेरी पत्नि के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। उन्होंने बताया की है हैबीटेट सेंटर के ऑपोजिट साइड में हमारी गाड़ी खड़ी थी और वहां पर अंधेरा इतना ज्यादा था कि वे लोग बाइक सवारों बदमासो को पहचान नहीं पाए। बदमाश हेलमेट नहीं पहने हुए थे। अपना चेहरा गमछे से ढक रखें थे।
उन्होने ने बताया कि मेरी पत्नी वैसे सोने की चेन पहन कर बाहर नहीं निकलती है। लेकिन उस दिन वह चैन निकालना भूल गई थी। करीब ₹2 लाख रूपए की चैन थी। घटना की जानकारी 100 नंबर पर पुलिस अधिकारियों को दी गई। साथ ही कोतवाली इंदिरापुरम प्रभारी और उस क्षेत्र के एडिशनल एसपी ज्ञानेंद्र सिंह जी को भी मामले की सूचना फोन पर दी गई ताकि तत्काल कार्रवाई हो सके। हालांकि अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच करने का दावा कर रही है।