UP में आंधी-बारिश-ओले से 28 की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आंधी, बारिश और ओले गिरने से बिजली, पेड़ और दीवार गिर गए ‎जिससे कम से कम 28 लोगों की मौत हुई है। वहीं गेहूं, चना, आलू, मटर और मसूर की 60 फीसदी फसलें खेतों में ही बर्बाद हो गईं। लखीमपुर खीरी और सीतापुर में 6-6, जौनपुर और बाराबंकी में 3-3, सोनभद्र में 2 और वाराणसी, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, चंदौली, कानपुर देहात, मिर्जापुर और बलरामपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को बारिश और ओलावृष्टि के कारण हुए हादसों में मारे गए लोगों के परिजन को 4-4 लाख रुपए की सहायता के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मकान व पशुधन की क्षति के मामलों में भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। जिलाधिकारी स्वयं पर्यवेक्षण करें कि 48 घंटे में पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्राप्त हो जाए।

योगी ने यह निर्देश भी दिए हैं कि जिलों के प्रभारी मंत्री प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर किसानों को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएं। परेशानी की बात ये भी है कि अंधड़, बारिश और ओले का जो दौर शुरु हुआ है वो अगले कई दिनों तक जारी रह सकता है। बीती रात बांदा, गोण्डा, फतेहपुर, पीलीभीत, सीतापुर, बहराइच, अयोध्या, देवरिया और लखनऊ में अंधड़ बारिश का दौर जारी है।