38 घंटे बीत चुके हैं, मुझे न तो कोई ऑर्डर दिया गया है और न नोटिस: प्रियंका
लखनऊ। यूपी में किसानों की मौत के बाद लखीमपुर खीरी जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा को उत्तरप्रदेश पुलिस ने रोक दिया था और हिरासत में ले लिया था। प्रियंका को सीतापुर जिले में गेस्ट हाउस में रखा गया है। प्रियंका की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है, ’38 घंटे बीत चुके हैं। मुझे न तो कोई ऑर्डर (गिरफ्तारी को लेकर) दिया गया है और न नोटिस।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद पीड़ितों से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उनके ऊपर धारा 144 का उल्लंघन और शांतिभंग की आशंका सहित तमाम धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन आगे की कार्रवाई नहीं की गयी है।
प्रियंका की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर सैकड़ों कांग्रेसी सीतापुर में पीएसी गेट पर पहुंच गए जहां प्रियंका को हिरासत के बाद रखा गया था। कांग्रेसी नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। इधर पुलिस-प्रशासन ने मामला तूल पकड़ता देखकर मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया।
कांग्रेस विधायक अराधना मिश्रा भी गिरफ्तारी देने वहां पहुंचीं। जिन्हें रोकने के लिए भारी महिला फोर्स लगाया गया।
लखीमपुर की ओर जा रहे कांग्रेसियों को सीतापुर या अन्य जिलों में ही रोक लिया गया । कई नेताओं को उनके घर में नजरबंद रखा गया।
बताया जा रहा है कि जिन नेताओं के खिलाफ केस दर्ज हुआ है उनमें प्रियंका गांधी, अजय कुमार लल्लू और दीपेंद्र हुड्डा नामजद हैं। इनके अलावा 8 अन्य कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के नाम भी धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है।