फिरोजाबाद में 4 जमाती पॉजीटिव, और भी होने की आशंका
फिरोजाबाद। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटकर फिरोजाबाद आए 7 जमाती में से 4 में कोरोना संक्रमित पाए गए है, बताया जा रहा है कि 7 जमाती बिहार के रहने वाले है। अन्य 4 को शिकोहाबाद में आइसोलेट है, इनकी जांच रिपोर्ट सैफई से आई हैं। बाकी 3 को अलग वार्ड में आईसोलेट कर दिया गया है। इस सूचना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप है और फिर से चारों के ब्लड को लखनऊ के केजीएमयू भेजा है।
- शीशग्रान मोहल्ले की मस्जिद में ठहरे
22 दिसंबर को ये 7 जमाती बिहार के कटिहार से गरीब नमाज एक्सप्रेस से आए थे। ये 23 दिसंबर को दिल्ली पहुंच गए थे और निजामुद्दीन में काफी समय से रह रहे थे। ये निजामुद्दीन के आसपास के कई इलाकों में रहे थे। कोरोना की दस्तक के दौरान ही 20 मार्च को दिल्ली से ट्रेन से फिरोजाबाद के लिए निकले और फिर कई मस्जिदों में ठहरे। शीशग्रान मोहल्ले की मस्जिद में ठहरे थे। 26 मार्च को रसूलपुर थाना क्षेत्र की एक मस्जिद में रुक गए थे। - दोबारा से सैंपल लखनऊ भेजे
डीएम फिरोजाबाद चंद्रविजय सिंह ने मीडिया को जानकारी दी है कि 7 जमाती में से 4 की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट है। इनको अलग आइसोलेट कर दिया गया है। इनकी ब्लड की जांच रिपोर्ट क्रॉस चेक के लिए लखनऊ के केजीएमयू भेजी है। - कहा-कहा हो सकते है
सूत्रों के अनुसार निजामुद्दीन मरकज से लौटने वाले जमातियों की संख्या 7 नहीं बल्कि ज्यादा हो सकती है। 25 मार्च को सुहागनगरी में लगातार कई मस्जिदों में जांच पड़ताल कराई है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन को जानकारी है कि सलमान फारसी मस्जिद दुर्गेश नगर थाना रसूलपुर में 7 जमाती 21 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन से आए थे। इन्हें शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में क्वारंटाइन है। स्कूल होली फैथ मोहल्ला हुसैनी थाना रसूलपुर में 10 जमाती दिल्ली से 25 फरवरी को फिरोजाबाद आकर ठहरे थे। स्कूल होली फैथ मोहल्ला हुसैनी में 25 फरवरी को ही जामा मस्जिद दिल्ली से 11 लोग आकर रुके थे। नई बस्ती थाना दक्षिण में 9 मार्च को जनपद झुंझुन राजस्थान से 10 लोग आकर रुके थे। इनका चिकित्सकीय परीक्षण 31 मार्च की रात में कराया था। - 25 फरवरी को फिरोजाबाद आए
- सूत्रों के अनुसार स्कूल होली फैथ मोहल्ला हुसैनी में 25 फरवरी को हापुड़ से फिरोजाबाद के लिए 8 लोग आए थे। इनका परीक्षण नहीं हुआ है। 16 फुटा रोड हबीबगंज थाना रामगढ़ के युवक के यहां पर 17 मार्च को जनपद जूनागढ़ गुजरात से 11 लोग आए थे। मोहल्ला बगिया गली नम्बर दो नाले वाली गली थाना दक्षिण में 9 मार्च को मुजफ्फरनगर से फिरोजाबाद के लिए 11 लोग आए थे। इन जमातियों पर नजर रखने के लिए प्रशासनिक टीमें लग गई हैं।