देवरिया में बने 500 बेड का अस्थायी कोरोना अस्पताल
धीरज राय / देवरिया / निज संवाददाता |
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती संख्या को देखते हुए एक समाजसेवी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से 500 बेड का अस्थाई कोरोना अस्पताल बनाने की मांग की है. इसके लिये देश प्रेमी इंडिया फाउंडेशन के प्रबंधक व समाजसेवी धीरज राय ने केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ.हर्षवर्धन को पत्र लिखा है. केंद्रीय मंती को लिखे पत्र में धीरज राय ने कहा है कि देवरिया जिले में कोरोना के कारण आए दिन मौतें हो रही हैं. समुचित अस्पताल व स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं होने से सैकड़ों की तादाद में मरीज जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं |
जिले के बैदा गांव का जिक्र करते हुए कहा है कि महज सात दिन में 20 से अधिक लोगों की मौंते हो चुकी है. पंचरुखा गांव में भी कई मौतें हो चुकी हैं तथा कई लोग संक्रमित हो चुके हैं. उन्होंने पत्र में कहा है कि यही स्थिति जिले के तमाम गांवों की है. जिले के 16 ब्लॉकों की पूरी आबादी एक मात्र जिला अस्पताल पर ही निर्भर है. इलाज के अभाव में तमाम मरीज दम तोड़ रहे हैं. जिस तरह सेकोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बिहार में 500-500 बेड के अस्थाई कोरोना अस्पताल का निर्माण कराया गया है उसी तरह देवरिया में भी अस्थाई कोरोना अस्पताल का बनाने की मांग की हैं. जिससे यहां के लोगों की भी जान बचाई जा सके |