बीच सड़क धरने पर बैठे अखिलेश, कार्यकर्ताओं का जोरदार हंगामा

Akhilesh

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद राजनीति चरम पर है। लखीमपुर जाने और किसानों से संवेदना व्यक्त करने के लिए विपक्षी नेताओं की होड़ सी लगी है।

रविवार शाम को जैसे ही हिंसक झड़प और 4 किसानों की मौत की खबर आई उसके बाद सभी प्रमुख दलों के नेताओं ने लखीमपुर खीरी कूच करने का ऐलान कर दिया।

जिसके बाद हरकत में आई पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए नेताओं को रोकने के लिए उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के घर के बाहर प्रशासन ने 16 टायर का ट्रक खड़ा कर रास्ते को बंद कर दिया है। कहा जाए तो अखिलेश यादव अपने घर में नजरबन्द हैं।

About The Author