सपा के समाजवाद की परिभाषा एक परिवार तक ही सीमित: ए. के. शर्मा

आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव में अपने प्रचार कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री श्री ए के शर्मा जी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सानिध्य में रविवार को संपन्न हुए आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव के गोपालपुर-सगड़ी विधान सभा के संयुक्त कार्यक्रम में विशाल जनसमूह को आज सम्बोधित किया। उनके सम्बोधन का चुम्बकीय प्रभाव जनता पर स्पष्ट रूप से दिखा। जैसे ही उन्हें बोलने के लिए कहा गया उसी समय मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर आने संकेत दिखा।

ए. के. शर्मा ने अपने सम्बोधन की शुरुआत भोजपुरी में की। मंच पर बैठे कई लोगों ने इस बात पर आश्चर्य किया किया उनके लगभग दस मिनट के भाषण में हेलिकॉप्टर आया और उतरा उसके बावजूद जनता उनका पूरा भाषण सुनती रही। उन्होंने जनता को तब एकदम बांध लिया जब उन्होंने कहा की सपा को सांसद का चुनाव लड़ाने के लिए सगड़ी, गोपालपुर, अज़मतगढ़ या आज़मगढ़ का कोई व्यक्ति नहीं मिला।

सपा के समाजवाद की परिभाषा एक परिवार तक ही सीमित है। उन्होंने यह भी कहा कि आज़मगढ़ में ख़ुशहाली और सम्पन्नता तब आएगी जब लक्ष्मी जी का वास होगा। और माँ लक्ष्मी तो कमल पर ही विराजती हैं। उन्होंने कहा कि आज़मगढ़ और पूर्वांचल को ऐसे स्वार्थी और अवसरवादी नेताओं से बचना होगा जो चुनाव जीतने के बाद आते तक नहीं।

उन्होंने मोदी-योगी में विश्वास कर चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने के लिए जनता का आह्वान किया। उसके बाद जोकहरा ग्रामसभा में जनसभा को सम्बोधित करके भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को बताकर भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगा। शाम को मऊकुतुबपुर ग्रामसभा में जनसंवाद करकर भारतीय जनता पार्टी सरकार के कामों को बताया। देर शाम हरैया ग्रामसभा में आमजन को संबोधित करकर विकासवाद की विचारधारा को बढ़ावा देने वाली भारतीय जनता पार्टी को मतदान करने की अपील की।