UP News: नोएडा, ग्रेटर नोएडा के बाद अब एक और नया शहर बसाने की तैयारी
ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर के बीच नए शहर को बसाने के लिए 21,000 हेक्टेअर जमीन भी अलॉट कर दी गई है।

NOIDA
Greater Noida: नोएडा, ग्रेटर नोएडा के बाद अब एक और नया शहर बसाने की तैयारी की जा रही है। इसका नाम दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इंडस्ट्रियल रिजन रखा जाएगा। ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर के बीच नए शहर को बसाने के लिए 21,000 हेक्टेअर जमीन भी अलॉट कर दी गई है।
बुलंदशहर और गाजियाबाद को भी मिलाकर करीब 86 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। नोएडा अथॉरिटी ने अपने मास्टर प्लान को साल 2041 तक पूरा करने की योजना बनाई है।
गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरण ने अंतिम गांव मांयचा को भी अधिग्रहित कर लिया है। इसी गांव से करीब 1 किमी दूर दिल्ली-हावड़ा रेललाइन के उस पार नए शहर को बसाने की तैयारी शुरू हो गई है।
दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक के इस पार ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की जमीन है। दूसरी तरफ गौतमबुद्ध नगर के 20 गांव हैं। उसके बाद बुलंदशहर के 60 गांव हैं। इन्हें मिलाकर नया नोएडा बसाया जाना है।