यूपी के बजट को अखिलेश ने बताया बंटवारा, सरकार बढ़ा रही है महंगाई

akhilesh yadav

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को यूपी के बजट को बंटवारा करार दिया, उन्होंने कहा कि इस बार का बजट आंकड़ों का मकड़जाल है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस बार के बजट में सब कुछ घटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का जो वादा किया था उस पर इनका क्या जवाब है। लगातार महंगाई बढ़ रही है। दाल, तेल, डीजल, पेट्रोल, सीमेंट, स्टील समेत सभी की कीमतें बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात की जाती है, लेकिन बजट में इसका ख्याल नहीं रखा गया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि ये बजट नहीं बंटवारा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी आज चरम पर है। प्राथमिक शिक्षा बर्बाद हुई है और सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है। इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा में अखिलेश यादव की उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ तीखी बहस हुई और विकासकार्यों को लेकर बात पिता तक पहुंच गई।

दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि नेता प्रतिपक्ष 5 साल तक सत्ता में नहीं रहे हैं और 5 साल के लिए फिर विदा हो चुके हैं। अब 2027 में चुनाव आएंगे और मैं मानता हूं कि फिर से कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि अभी आपका कोई भविष्य नहीं है। सड़क किसने बनाई है, एक्सप्रेस-वे किसने बनाया है, मेट्रो किसने बनाई है, जैसे लगता है कि अपने सैफई की जमीन बेंचकर यह सब बना दिया है। इस पर अखिलेश यादव ने कहा था कि तुम अपने घर से, अपने पिताजी से पैसे लेकर आते हो यह सब बनवाने के लिए। अखिलेश यादव के इस बयान के बाद सदन में जमकर हो-हल्ला हुआ।

About The Author