राम मंदिर भूमि पूजन के लिए सजी अयोध्या

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या सालों के इंतजार के बाद उस पल का साक्षी बनेगी, जिसका इंतजार रामभक्तों को सदियों से है। करीब 492 साल के इंतजार के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी जाएगी। आज आनी पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन होगा। राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आएंगे।

आज के कार्यक्रम को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, मेहमान आ चुके हैं और सुरक्षा की पुख्ता व्यववस्था की गई है। तो चलिए जानते हैं आज राम मंदिर भूमि पूजन में क्या-क्या और कितने बजे होगा। दरअसल, राम मंदिर के शिलापट्ट का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। शिलापट्ट का अनावरण 12.30 बजे होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भूमि पूजन के कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। राम मंदिर भूमि पूजन का यह मुहूर्त 32 सेंकेड का है जो मध्याहन 12 बजकर 44 मिनट आठ सेकेंड से लेकर 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड के बीच है। पंडितों की मानें तो षोडश वरदानुसार 15 वरद में ग्रह स्थितियों का संचरण शुभ और अनुकूलता प्रदान करने वाला है। 5 अगस्त को भूमि-पूजन के निर्धारित मुहूर्त पर दोपहर साढ़े 11 से साढ़े 12 बजे के मध्य हरि संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। पूरे कार्यक्रम में काशी, अयोध्या, दिल्ली, प्रयाग के विद्वानों को बुलाया है।