खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पर दो डीलरों की जमानत राशि जब्त

फिरोजाबाद। खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पर दो राशन डीलरों के विरुद्ध जांच शुरू कराई गई है। लाइसेंस फीस के रूप में जमा कराई दोनों डीलरों की दस-दस हजार रुपये की प्रतिभूति भी विभाग ने जब्त कर ली है। दो अन्य के खिलाफ भी डीएसओ ने जांच के निर्देश जारी किए हैं।वर्तमान समय में राशन डीलरों द्वारा पात्र गृहस्थी और अंत्योदय श्रेणी के कार्डधारकों को फरवरी माह का खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। खाद्यन्न वितरण मे अनियमितता की शिकायत पर पूर्ति विभाग ने मुहम्मदपुर डोरसा और जसराना निकाय क्षेत्र में संचालित राशन डीलरों की दुकानों की जांच कराई।

जांच में सिरसागंज क्षेत्र के मुहम्मदपुर डोरसा में अधिकृत डीलर प्रमोद कुमार द्वारा खाद्यान्न वितरण में मनमानी एवं घटतौली की बात सामने आई। वहीं जसराना निकाय क्षेत्र के डीलर राजकुमार द्वारा निर्धारित अवधि में खाद्यान्न वितरण नहीं कराने और उपभोक्ताओं को पूरी मात्रा में खाद्यान्न नहीं देने की पुष्टि हुई।

क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी सतीश चंद के मुताबिक, दोनों डीलरों के खिलाफ जांच के लिए पूर्ति निरीक्षकों को नामित किया गया है। इसके अतिरिक्त दोनों डीलरों द्वारा विभाग में जमा कराई गई दस-दस हजार की प्रतिभूति जब्त कर लिया गया। एआरओ सतीश चंद्र के मुताबिक अनियमितता के चलते नगर फिरोजाबाद के सीसीएस उत्तर और एक अन्य के खिलाफ भी जांच के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार के स्तर से जारी किए गए हैं।