यूपी के ऊर्जा मंत्री का बड़ा फैसला, अब 100 रुपये से भी जमा होंगे बिजली बिल

लखनऊ| उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री श्री ए के शर्मा ने बिजली उपभोक्ताओं के हित में लिया एक अनोखा फैसला।

कई बार ऐसा होता है कि बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं के पास पर्याप्त धनराशि नहीं होती है और बिजली का बिल न जमा होने की वजह से उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा काट दिया जाता है।

मंत्री श्री ए के शर्मा से जब बिजली उपभोक्ताओं ने जनसुनवाई के दरम्यान कई बार रुपए के अभाव में बिजली बिल का भुगतान न होने पर कनेक्शन कटने की समस्या बताई तो उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जनहित में कोई योजना बनाने का निर्देश दिया।

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक द्वारा दिये गए निर्देश में यह स्पष्ठ रूप से अंकित है कि अब 100 रुपए से भी बिल का आंशिक भुगतान किया जा सकता है।