हर मोर्चे पर असफल भाजपा सरकार: प्रमोद तिवारी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री प्रमोद तिवारी जी ने हाथरस कांड पर भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि हाथरस की बेटी के साथ हुआ अन्याय जिसके लिए भाजपा सरकार है जिम्मेदार। सुप्रीम कोर्ट के देखरेख में एजेंसी द्वारा कराई जाए जांच।
रात में 2:30 बजे क्यों करा दिया गया बेटी का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के खिलाफ हुआ कार्य।
सरकार आरोप लगाती है कि विपक्ष वाले दंगा भड़का रहे है तो फिर मीडिया और प्रेस वालों को क्यों नहीं जाने दिया गया हाथरस ।
वादा था रामराज का कायम है जंगलराज हाथरस, बलरामपुर, भदोही, आजमगढ़, गोरखपुर जिलों में जो घटना घटी उसके लिए सिर्फ और सिर्फ भाजपा सरकार जिम्मेदार है।
भूपेन्द्र तिवारी काजू प्रशंसक श्री प्रमोद तिवारी जी