हर मोर्चे पर असफल भाजपा सरकार: प्रमोद तिवारी

IMG_20201010_224601

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री प्रमोद तिवारी जी ने हाथरस कांड पर भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि हाथरस की बेटी के साथ हुआ अन्याय जिसके लिए भाजपा सरकार है जिम्मेदार। सुप्रीम कोर्ट के देखरेख में एजेंसी द्वारा कराई जाए जांच।

रात में 2:30 बजे क्यों करा दिया गया बेटी का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के खिलाफ हुआ कार्य।

सरकार आरोप लगाती है कि विपक्ष वाले दंगा भड़का रहे है तो फिर मीडिया और प्रेस वालों को क्यों नहीं जाने दिया गया हाथरस ।

वादा था रामराज का कायम है जंगलराज हाथरस, बलरामपुर, भदोही, आजमगढ़, गोरखपुर जिलों में जो घटना घटी उसके लिए सिर्फ और सिर्फ भाजपा सरकार जिम्मेदार है।

भूपेन्द्र तिवारी काजू प्रशंसक श्री प्रमोद तिवारी जी

About The Author