BJP MLA नंदकिशोर गुर्जर बोले, ऑक्सीजन की कालाबाजारी करा रहे SDM

गाजियाबाद। लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश और जिले में ऑक्सीजन सिलिंडर की कमी नहीं है। सरकार ने पूरा इंतजाम किया हुआ है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों की मौत हो रही है। आरोप लगाया कि एडीएम सिटी ऑक्सीजन सिलिंडरों की कालाबाजारी करा रहे हैं, जिससे लोगों की जानें जा रही हैं। उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने एसएसपी को पत्र देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि ऑक्सीजन सिलिंडरों की कहीं पर कोई कमी नहीं है। प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिलों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन गैस उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन जिले में तैनात कुछ अधिकारी सरकार की छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं। लोनी को ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। वहां लोग बिना ऑक्सीजन के दम तोड़ रहे हैं। एडीएम से लेकर तमाम प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। जनता हमारे पास अपना दुख रो रही है, हम उनकी मदद नहीं कर पा रहे हैं।

विधायक होने के बाद भी दिल्ली से लेकर अन्य स्थानों पर खुद जाकर सिलिंडर की व्यवस्था करा रहे हैं, लेकिन एडीएम सिटी गैस की कालाबाजारी करा रहे हैं। उन्होंने ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी कराने के कुछ सुबूत होने का भी दावा किया है। कहा कि कुछ ऑडियो और वीडियो भी हैं, जिससे सारी तस्वीर साफ हो जाएगी। विधायक ने कहा कि जिस सिलिंडर की कीमत बाजार में 400 और 800 रुपये थी, कालाबाजारी कर उसके चार हजार रुपये से लेकर आठ हजार रुपये तक वसूले जा रहे हैं। इसमें अधिकारियों का हाथ है।

यदि वह इस पर रोकथाम करते तो इस तरह से लोगों की मौत का सौदा नहीं होता। उन्होंने कहा कि अभी तक जिले में हुई सैकड़ों मौत के जिम्मेदार एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह हैं। उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। यदि मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो वह मामले को ऊपर भी उठाएंगे।