यूपी में सपा की सरकार बनी तो ‘बुल और बुलडोजर’ नहीं दिखेंगे : अखिलेश यादव
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों का प्रचार चरम पर पहुंच गया है वहीं प्रतिद्वंदी एक दूसरे पर बयानों के तीखे प्रहार भी कर रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी में उनकी सरकार बनी तो ‘बुल और बुलडोजर’ नहीं दिखेंगे। उन्होंने यूपी में सपा की सरकार बनने पर कानून व्यवस्था को और मजबूत करने का वादा किया। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जिस सोफे पर बैठते हैं और जिस हेलिकॉप्टर से दौरे करते हैं वह भी सपा सरकार ने खरीदा था।
बुलंदशहर में रालोद प्रमुक जयंत चौधरी के साथ चुनाव प्रचार से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण में ऐसी हवा चल रही है कि मुख्यमंत्री को समझ नहीं आ रहा है कि क्या कहा जाए। वह हमारे मुख्यमंत्री हैं, कंप्रेसर थोड़ी हैं, जो हमें ठंडा कर देंगे। फ्रीज में ठंडी चीज रखने के लिए कंप्रेसर होता है। क्या मुख्यमंत्री जी कंप्रेसर हैं। जो लोग गर्मी की बात कर रहे हैं, उन्हें बताना चाहते हैं कि गठबंधन की सरकार बनी तो भर्ती होगी। इस बार हर यूथ अपने बूथ पर बीजेपी को हराएगा।
अखिलेश ने कहा कि किसान दुखी हैं कि इस बजट में उनके साथ धोखा हो गया। सरकार कह रही है कि यह अमृत बजट है, तो क्या इससे पहले के सभी बजट जहर वाले थे। सुना है कि हीरा सस्ता हो जाएगा, देखो गरीबों का कितना ख्याल रखा है इन्होंने। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की सरकार बनी तो वह मुफ्त बिजली, सिंचाई सहित सभी वादों को पूरा करेगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि जहां मुख्यमंत्री रहते हैं और आज जितने भी उद्घाटन किए, मौजूदा सरकार का सबसे बड़ा प्रॉजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे है, यहा समाजवादियों का विजन था। बीजेपी सरकार की सड़कों पर यदि आप 40 से ऊपर चले तो पेट और कमर दर्द हो जाएगा। जिस भवन में वह बैठते हैं, वह सपा सरकार ने बनवाया है, जिस सोफे पर तस्वीर आती है वह सपा सरकार ने खरीदा था। जिस हेलिकॉप्टर और गाड़ी में चलते हैं उन्हें भी सपा सरकार में खरीदा गया था।