BSP सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी के खिलाफ अवैध कब्जे का मामला दर्ज

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी की पत्‍नी के खिलाफ राजधानी की हजरतगंज कोतवाली में दस्‍तावेजों में धोखाधड़ी कर एक जमीन पर अवैध रूप से कब्‍जा करने का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस उपायुक्‍त (सेंट्रल) सोमेन वर्मा ने बताया कि प्रभारी लेखपाल सुरजन लाल की तहरीर पर अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी और अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक मामला लखनऊ के जियामऊ में 1.309 हेक्‍टेयर निष्‍क्रांत संपत्ति (ऐसी संपत्ति जिसका स्‍वामी उसे छोड़कर विदेश चला गया हो) पर भवन निर्माण से जुड़ा है। पुलिस के अनुसार यह संपत्ति राजस्‍व परिषद के अभिलेख में दर्ज है।