पीएम की सक्रियता से दूसरे स्टेज पर रुका कोरोना का संक्रमण: योगी

Yogi Adityanath

Holidays banned in UP till July 12

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए उपायों के कारण ही कोरोना वायरस का प्रसार दूसरे स्टेज पर रोका जा सका है। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के 300 से अधिक जो मामले आए हैं, उनमें से 168 मामले तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के हैं।

सीएम योगी ने राज्य के सभी जिलों के पत्रकारों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की गई बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कोरोना की लड़ाई में शासन, प्रशासन और आम जन की सहभागिता के साथ ही मीडिया का रोल बहुत अहम है।

मुख्यमंत्री ने कहा यह एक संक्रमित बीमारी है, जो पथ, मत, संप्रदाय, धर्म और मजहब नहीं देखती है। इसके लिए जरूरी है कि हम सभी बिना किसी भेदभाव के एक साथ इसका मुकाबला करें। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा किए गए निर्णय व उपायों से देश में इस पर अब तक कंट्रोल (नियंत्रण)बनाया जा सका है।

पीएम मोदी द्वारा समय पर उठाए गए कदमों के कारण ही देश में कोरोना सेकंड स्टेज पर रूक गया है। आदित्यनाथ ने कहा प्रदेश स्तर पर भी कई प्रयास किए गए हैं, जिसके सार्थक परिणाम आने लगे थे। हालांकि तबलीगी जमात के कारण अचानक कुछ परिस्थितियां बदली हैं।

उन्होंने बताया अब तक प्रदेश में 314 मामले हैं जिनमें 168 मामले जमातियों के हैं। जमातियों ने चिंता को बढ़ा दिया है। इसके बाद भी स्थिति हमारे नियंत्रण में है। मुख्यमंत्री ने इस वायरस के संक्रमण की रोकथाम में मीडिया का सहयोग भी मांगा।

About The Author