कोरोना: नोएडा स्कूल में वायरस की दस्तक, 3 दिन के लिए बंद
नोएडा। नोएडा के एक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने की सूचना पर पूरा प्रशासन हरकत में आ गया है। बताया जा रहा है कि इस स्कूल के एक बच्चे के पिता कोरोना वायरस से पीड़ित हैं। इस बच्चे ने अपने क्लास के अन्य बच्चों को अपनी बर्थडे पार्टी में बुलाया था, जिसमें पांच बच्चों का परिवार इस पार्टी में गया था। इसके बाद अन्य बच्चों में भी इस वायरस के फैलने की आशंका से मंगलवार को तीन दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया गया।
जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की एक टीम स्कूल पहुंची है। दो बच्चों के सैंपल को परीक्षण के लिए भी भेजा गया है। खुद अनुराग भार्गव, सीएमओ गौतमबुद्ध नगर मौके पर पहुंचे हैं। साथ ही सीएमओ ने स्कूल की सफाई कराने का आदेश दिया है।
उन्होंने बताया कि बर्थडे पार्टी में 25 लोग शामिल थे जिन सभी का सैंपल लिया जा चुका है। बर्थडे पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में दो परिवार नोएडा के भी थे। अब तक इन सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है। जानकारी के अनुसार उक्त बच्चे के पिता इटली से आए थे और इस समय उनका इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है।