एक सप्ताह तक कमरे में पड़ा रहा युवक का शव

noida-sec49

नोएडा । नोएडा सेक्टर 49 थाना क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी के एक फ्लैट में शुक्रवार शाम 30 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। आशंका है कि कोरोना के चलते युवक की मौत हुई है। शव 5 से 6 दिन पुराना लग रहा है। युवक की अपने परिजनों से 30 अप्रैल को आखिरी बार बात हुई थी। बाद में मृतक के पिता ने ओडिशा में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। परिजनों ने नोएडा पुलिस से संपर्क किया तो घटना के बारे में पता चला। मूलरूप से ओडिशा के रहने वाले 30 वर्षीय सत्य दास सेक्टर-77 स्थित प्रतीक विस्टेरिया सोसायटी के एक फ्लैट में किराये पर रहता था। वह केरल की एक कंपनी में नौकरी करता था। फिलहाल उसका वर्क फ्रॉम होम चल रहा था। 30 अप्रैल को सत्य दास की अपने परिजनों से आखिरी बार बात हुई थी।

इस दौरान उसने अपनी तबीयत खराब होने की बात कही थी। इसके बाद परिजनों ने उससे संपर्क करना चाहा, लेकिन कोई संपर्क नहीं हुआ। संपर्क न होने पर उसके पिता ने ओडिशा के थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसके बाद परिजन रिश्तेदारियों में उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। मृतक के पिता ने नोएडा पुलिस से संपर्क किया। सेक्टर-49 थाना पुलिस सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ उसके फ्लैट पर पहुंची। पुलिस गेट तोड़कर अंदर घुसी तो देखा की सत्य दास का शव अंदर पड़ा था। थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि शव 5 से 6 दिन पुराना है। युवक की मौत कोरोना के चलते होने की आशंका है।