यादव सिंह पर ED का शिकंजा, रामेंद्र के घर छापा
नोएडा। प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा यादव सिंह के साथ उसके करीबी रहे सहायक परियोजना अभियंता रामेंद्र पर भी कसता दिख रहा है। ईडी की ४ सदस्यीय टीम ने रामेंद्र के नोएडा सेक्टर-७२ स्थित आवास पर छापा मारा है। करीब ५ घटे तक टीम घर पर रही। यहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई। टीम २०१२ में हुए ९५४ करोड़ रुपए के घोटाले की जाच के संबंध में यहां आई थी।
गौरतलब है कि २०१४ में आयकर विभाग द्वारा नोएडा प्राधिकरण के तत्कालीन चीफ इंजीनियर यादव सिंह की अकूत संपंत्ति का खुलासा किया था। अकूत संपंत्ति के मामले में यादव सिंह के बेहद करीबी रहे प्राधिकरण के तत्कालीन सहायक परियोजना अभियंता रामेंद्र से भी पूछताछ की गई। साथ ही ९५४ करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में रामेंद्र पहले से ही जेल में है।
प्रवर्तन निदेशालय की ४ सदस्यीय टीम ने सेक्टर-७२ में रामेंद्र के घर पर छापेमारी की। छापेमारी की सूचना मिलते ही इन लोगों से जुड़े अन्य अधिकारियों के चेहरों पर भी शिकन आ चुकी है। फिलहाल टीम ने पांच घटे तक घर में मौजूद रही। इसके बाद फाइलों का ढेर लेकर चले गए।
हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने यादव सिंह के सेक्टर-५१, २७ स्थित मकान पर भी छापा मारा था। इसके बाद भी कुछ अहम जानकारी मिली थी, जिसके बाद बृहस्पतिवार को यह कार्रवाई की हैै।
Hi! Do you know if they make any plugins to assist with SEO?
I’m trying to get my website to rank for some targeted keywords but I’m not seeing
very good gains. If you know of any please share. Thank
you! You can read similar article here: Warm blankets
New automobile infotainment methods and connectivity technology are right here to stay, they usually’re only going to get more widespread as time goes on.