Elvish Yadav: सांपों की तस्करी के आरोपी एल्विश को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा, जानिए पूरा मामला

ग्रामीण पुलिस ने एल्विश को डिटेन किया था, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया. एल्विश हमारे यहां वांछित इसलिए छोड़ दिया.

Elvish Yadav Arrested From Kota Rajasthan: रेव पार्टी में सांप का जहर इस्तेमाल करने के आरोप में नोएडा पुलिस बिग बॉस ओटीटी-2 विजेता एल्विश यादव को ढूंढ रही है, उसे राजस्थान की कोटा ग्रामीण पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया हैं. कोटा ग्रामीण पुलिस ने एल्विश यादव को हिरासत में लिया था, पुलिस की नाकेबंदी देखकर एल्विश भाग रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह एल्विश यादव है.

पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने मीडिया को जानकारी दी हैं कि, कोटा ग्रामीण पुलिस ने एल्विश को डिटेन किया था, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया. एल्विश हमारे यहां वांछित इसलिए छोड़ दिया. वहीं अब जानकारी यह आ रही है कि नोएडा पुलिस इस मामले में राजस्थान पुलिस के दावे का खंडन कर रही है. एल्विश यादव को कोटा ग्रामीण पुलिस ने हिरासत में लिया, लेकिन पुलिस की नाकेबंदी देखकर एल्विश भाग रहा था, इसी दौरान पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि वह एल्विश यादव है।

क्या है मामला
नोएडा के सेक्टर-49 में एल्विश यादव के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज हुआ. उन पर जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करवाने का आरोप लगा है. एल्विश यादव पर आरोप लगे कि उन्होंने सापों की तस्करी की है. वह इनके जहर का इस्तेमाल करते हैं. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 20 मिलीलीटर जहर और 9 जिंदा सांप बरामद किए हैं. सांसद और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने एल्विश यादव की गिरफ्तारी की मांग की थी.

ये हुए गिरफ्तारी
इस मामले में गिरफतार आरोपियों की पहचान दिल्ली के राहुल (32), टीटूनाथ (45), जयकरन (50), नारायण (50) और रविनाथ (45) के रूप में हुई हैं. इन्होंने पूछताछ में बताया कि वे इन सांपों व स्नैक वेनम का इस्तेमाल रेव पार्टी के लिए करते हैं. एल्विश यादव के अलावा अन्य आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं और आईपीसी की धारा-120बी के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले में जो धाराएं लगाई वो गैर जमानती हैं. इस मामले को लेकर एल्विश ने सफाई में कहा था कि उन पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं.

ऐसे हुआ केस दर्ज
एल्विश समेत अन्य आरोपियों पर सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल में एनिमल वेलफेयर में ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने एफआईआर कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया था कि यूट्यूबर एल्विश यादव अन्य सदस्यों के साथ मिलकर स्नेक वेनम और जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम दे रहे हैं. जिसमें विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वैनम और नशीले पदार्थों का सेवन कराते हैं. जिसके बाद हमारे मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क किया. एल्विश ने एक एजेंट का नंबर दिया, जिसका नाम उन्होंने राहुल बताया. मुखबिर ने राहुल से संपर्क करके पार्टी आयोजित करने के लिए बुलाया. जिसके सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया.