निःशुल्क कैंसर जांच बस पहुँची देवरिया, सैकड़ों लोगों ने कराई जांच

देवरिया। ज्योति पाठक

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच और मारवाडी युवा मंच महिला जागृति शाखा देवरिया के द्वारा जिला चिकित्सालय में नि: शुल्क कैसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। मारवाडी युवा मंच महिला जागृति शाखा देवरिया के सदस्यो ने उत्साह के साथ लोगों में कैसर के प्रति जागरूकता ला कर महिलाओं और पुरूषों का टेस्ट करवाया। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी जे पी सिंह, कैसर के डाक्टर विनायक अग्रवाल रहें। अग्रवाल महासभा के मंत्री आनंद अग्रवाल ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

जहाँ 150 पुरूष और महिलाओं के द्वारा टेस्ट को करवाया। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा प्रदेश के हर जिले में अपने बस को भेज कर अपने परिवार के सदस्य और अन्य लोगो से सहयोग ले कर कैसर को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं। इस बस में शबनम प्रवीन रेडियो ग्राफर , अमन सिंह और चन्द्र वेश गुप्ता लैब टेक्नीशियन , डी पी पाण्डेय चालक सागर वाले वॉलिंटियर हैं। बस नानपारा से देवरिया से आजमगढ जाएगी ।

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा देश में 5 साल से 3.50 हजार टेस्ट कर 45 सौ कैसर टेस्ट कर मरीजो को चिन्हित किया हैं। इस दौरान मेडिकल कालेज देवरिया प्रचार्य डा.राजेश बरनवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अलंका सिंह, डा. सौरभ, डा.रीता सिंह, चारू मरोदिया, राधा केडिया, नीता जाखोदिया, नुपुर , पायल, नीतू, शोभा, ऊषा , राधा केडिया , शशि अग्रवाल ,वंदना भगत ,सरीता केडिया अग्रवाल महा सभाअध्यक्ष पुरुषोतम मरोदिया उपस्थित रहें ।