लखीमपुर खीरी में मारे गए 4 किसानों में 3 का आंतिम संस्कार, मंत्री पुत्र की गिरफ्तारी नहीं

लखनऊ। प्रशासन की मान-मनोव्वल के बाद अंततः परिजनों ने लखीमपुर खीरी में मारे गए चार किसानों में से तीन का आंतिम संस्कार कर दिया है। बहराइच के एक किसान गुरविंदर सिंह का दोबारा पोस्टमार्टम होगा। इस बीच पुलिस ने मंत्री के बेटे पर हत्या का मामला दर्ज होने के बावजूद अब तक उसकी गिरफ्तारी तो दूर पूछताछ तक नहीं की।

उधर, मारे गए किसानों का पोस्टमार्टम होने के बाद भी प्रशासन ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दिखाई। जब लवप्रीत समेत चारों किसानों के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया तब जाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट उनके परिजनों को बंद कमरे में दिखाई गई। अब तीन किसानों का अंतिम संस्कार हो गया है लेकिन बहराइच के गुरुविंदर सिंह का दोबारा पोस्टमार्टम डॉक्टरों का नया पैनल करेगा।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ‘बहराइच के किसान को गोली मारे जाने की आशंका है इसीलिए हम नए सिरे से पोस्टमार्टम कराना चाहते हैं। कई अस्पतालों के डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा।’

हाल में ही सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि विरोध कर वापस लौट रहे किसानों पर पीछे से टक्कर मारी गई है। हालाँकि इस वीडियो की सत्‍यता प्रमाणित नहीं है। कुछ चश्मदीदों ने आरोप लगाया कि पहले थार से टक्कर मारी गई फिर गोलियां चलाई गई।