ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे: कार्यवाही के दौरान मिला 12.5 फुट का शिवलिंग

Gyanvapi Masjid Survey

वाराणसी। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में सोमवार को एक ओर जहां सर्वे और वीडियोग्राफी का काम पूरा हुआ वहीं अब हिंदू पक्ष की ओर से दावा किया है कि ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग मिला है। वजूखाने के भीतर कथित तौर पर मिले शिवलिंग को संरक्षित करने के लिए वकील हरिशंकर जैन ने कोर्ट में याचिका डाली। याचिका की तमाम दलीलों पर गौर करने के बाद अदालत ने ज्ञानवापी परिसर में उक्त स्थान को सील करने का आदेश दिया।

विश्व वैदिक सनातन के संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिसेन ने दावा किया कि कमीशन की कार्यवाही के दौरान ज्ञानवापी परिसर में 12.5 फुट का शिवलिंग मिला है। उन्होंने कहा कि उनकी तबियत आज ठीक नहीं थी। इस नाते वे आज ज्ञानवापी में हुई कमीशन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाए थे। लेकिन, उनके सहयोगियों ने शिवलिंग मिलने की जानकारी दी। ऐसा साक्ष्य है जिसे अदालत में पेश किया जाएगा।

वहीं हरिशंकर जैन की तबियत बिगड़ गई है। वे अस्पताल में हैं। कमीशन की कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन और न्यायिक टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मंगलवार को अदालत में पेश की जाएगी। शिवलिंग की सुरक्षा के लिए फोर्स बढ़ाई जाए। सुनवाई लंबी नहीं चलेगी। हमें अपना अधिकार जल्द मिलेगा।

उनके नेतृत्व में पांच महिलाओं ने याचिका दायर की थी जिसकी सुनवाई के दौरान हुए आदेश पर कमीशन की कार्यवाही हुई। श्रृंगार गौरी व अन्य देवी देवताओं के विग्रहों की रक्षा और नियमित दर्शन के लिए इजाजत मांगी गई थी। उन्होंने कहा कि चाहे मथुरा हो काशी हो, ताजमहल और कुतुबमीनार हैं। हर जगह हमारी संवैधानिक लड़ाई हरिशंकर जैन के नेतृत्व में लड़ रहे हैं।

About The Author