नोएडा में गरीबों की मदद करना चाहते हैं, तो यहां करे फ़ोन!

noida

नोएडा। देशभर में लॉकडाउन के बाद दिहाड़ी मजदूरों व रोजमर्रा के काम में शामिल लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खाने तक के लिए आप गरीब लोगों की मदद करना चाहते हैं तो पुलिस आपका साथ देगी।

कोई भी मदद का इच्छुक व्यक्ति डीसीपी महिला सुरक्षा से संपर्क कर सकता है और पुलिस की निगरानी में वह असहाय लोगों की मदद कर सकता है। इसके लिए आप मोबाइल नंबर 8595902510 पर संपर्क कर सकते हैं।

लॉकडाउन के कारण गौतमबुद्धनगर में बड़ी संख्या में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग व प्रवासी कामगार परेशान हैं। महीने का अंत होने के कारण उनके पास पैसे खत्म हो गए हैं, उनके पास खाना खरीदने का कोई भी साधन उपलब्ध नहीं है। ऐसे लोगों की थाना, चौकियों और उत्तर प्रदेश 112 के माध्यम से लगातार कॉल आ रही हैं कि उनके पास घर में खाने को कुछ नहीं है।

पुलिस उनका सहयोग कर रही है और राशन भी उन तक पहुंचा रही है। इस काम में सहायता प्रदान करने के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं और आम लोग भागीदार बन रहे हैं। अगर कोई भी व्यक्ति, संस्था, एनजीओ इस काम में सहयोग करना चाहते हैं तो आप ड्राई राशन आनलाइन डिलीवरी के माध्यम से खुद उपस्थित रहकर पुलिस को उपलब्ध करा सकते हैं, ताकि वह ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सके।

About The Author