सीएम योगी की रसोइयों और अनुदेशकों को बड़ी सौगात, मानदेय में बढ़ोत्तरी
लखनऊ। विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी ने प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में काम करने वाले रसोइयों और अनुदेशकों को बड़ी सौगात दी।बुधवार को लखनऊ में आयोजित रसोइयों और अनुदेशकों के सम्मेलन में उनके लिए बढ़े हुए मानदेय का ऐलान किया गया। अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय दो हजार रुपए बढ़ाया गया है। जबकि रसोइयों के मानदेय में 500 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। रसोइयों को साल में दो साड़ियां भी मिलेंगी।साथ ही हर रसोइया को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर भी होगा।
सीएम ने कहा कि जितने भी रसोइया हैं, उन्हें बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से दो साड़ी मिलेगी। एप्रन और हेयर कैप का पैसा रसोइयों के खाते में देने की व्यवस्था परिषद करेगा। हर रसोइया को 5 लाख के स्वास्थ्य बीमा से जोड़ा जाएगा। रसोइया के अतिरिक्त मानदेय को 500 रुपये बढ़ाया जाएगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अनुदेशक और रसोइया लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इस मौके पर सीएम ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में बेसिक शिक्षा विभाग में बड़े सकारात्मक परिवर्तन आए हैं। ये परिवर्तन सबके सहयोग के बिना संभव नहीं थे। उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान निभाने के लिए रसोइयों और अनुदेशकों को आभार दिया।
उन्होंने कहा कि पिछले 20-22 महीनों को छोड़ दे तो यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 54 लाख बच्चे पढ़े हैं।ये 54 लाख बच्चे बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में इसतरह ही नहीं पढ़े हैं। उसके पीछे शिक्षकों, रसोइयों और अच्छा और गर्म खाना खिलाने वाले रसोइयों का योगदान है। सीएम ने कहा कि 2017 के पहले 75 प्रतिशत बालिकाएं और 40 प्रतिशत बच्चे नंगे पैर विद्यालयों को जाते थे।
यूनिफार्म सही नहीं थी।हमारी सरकार ने बच्चों को दो अच्छी यूनिफार्म, बैग, स्वेटर, कॉपी-किताब के साथ जूता-मोजा भी देना शुरू किया। कोरोना काल में दिक्कत आई,तब डायरेक्ट ट्रांसफर कर 11 सौ रुपए सीधे अभिभावकों के खाते में पैसा भेजा। जो आरोप-प्रत्यारोप लगते थे वे बंद हो गए। सीएम ने बताया कि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाया गया। रसोइयों को ग्राम प्रधान जबरन निकाल देते थे। उस पर रोक लगाई गई। उन्हें सुरक्षा कवर दिया गया।