ढाई महीने यूपी में रहेगा जिन्ना का भूत: राकेश टिकैत

rakesh tikait

अलीगढ़। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले हिन्दू-मुस्लिम और जिन्ना का जिक्र किया है। उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगले ढाई महीने तक हिन्दू मुस्लिम और जिन्ना का भूत उत्तर प्रदेश में रहेगा। जनता को इनके प्रवचनों में नहीं आना है।

अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र में एक विवाह समारोह में शामिल होने आए राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया जिन्ना के जिन्न को याद किया। उन्होंने कहा हिंदू-मुस्लिम और जिन्ना का जो भूत है वो अभी ढाई महीने उत्तर प्रदेश में रहेगा। वो ढाई महीने के कांट्रेक्ट पर यहां पर आया है। 15 मार्च तक यह भूत यहीं प्रवचन देगा, उनसे जनता को बचना है। यहां जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगे जाते हैं। जब तक देश जाति, धर्म और हिंदू-मुस्लिम में बंटता रहेगा, देश विकास नहीं कर सकता।

बता दें, अलीगढ़ के कस्बा इगलास में स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में रविवार को भारतीय किसान यूनियन के टिकैत गुट के एक पदाधिकारी के बेटे की शादी समारोह का आयोजन था, जहां पर राकेश टिकैत शिरकत करने पहुंचे थे। यहां राकेश टिकैत ने यूपी में होने वाले चुनावों पर काफी बात की। उन्होंने कहा 13 महीने की ट्रेनिंग दिल्ली में होने के बाद अगर चुनाव में किसानों को बताना पड़ेगा कि क्या करना है, तो इसका मतलब किसानों की ट्रेनिंग कच्ची रही है। आधे रेट में फसल बेचकर, आलू को आधे रेट में बेचकर अब भी उन्हें यह बात बतानी पड़ेगी कि चुनाव में क्या करना है।

About The Author