जोशीमठ-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा ऐलान

pushkar_singh_dhami

प्रभावितों को बाजार रेट पर मुआवजा दिया जाएगा-CM

प्रभावितों को तात्कालिक तौर पर 1.5 लाख की मदद-CM

जोशीमठ के 3 हजार परिवारों को दी जा रही मदद-CM

प्रभावितों को 45 करोड़ की तात्कालिक सहायता-सीएम।

मकानों के ध्वस्तीकरण की अफवाह पर ध्यान न दें-CM

मकानों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं की जा रही-CM

तात्कालिक आवश्यकताओं हेतु 1 लाख मदद- सीएम

प्रभावितों को सामान ढ़ुलाई हेतु 50 हजार मदद-सीएम।

उत्‍तराखंड के ‘धंसते शहर’ जोशीमठ में सेना के कुछ बैरकों में दरार आई है. इसके चलते कुछ जवानों को ऊपर के दूसरे बैरक में शिफ्ट किया गया है. दरार दरार उन बैरकों में आई है जो नदी के करीब है. सेना का बिग्रेड हेड क्वार्टर पूरी तरह सुरक्षित है. बता दें, हेड क्वार्टर पहाड़ी पर स्थित है. भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का बटालियन भी सुरक्षित है. ITBP की तीन कंपनी स्टैंड बाई पर हैं. जानकारी के मुताबिक, ज़्यादातर दरार का असर निचले इलाके पर है. सेना और आईटीबीपी हालात पर नज़र बनाए हुए हैं. रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जोशीमठ में मंगलवार को सेना के आला अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा भी कर चुके हैं

About The Author