प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार’ पर जमकर झूमे भक्त, रात भर चला माता रानी का जगराता
पंक्षी भाई म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया जिसे सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने खूब सराहा.
Noida Extension: ‘प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार’ समेत कई देवी भजनों पर देर रात तक भक्त झूमते रहे नवरात पर्व के आखिरी दिन देर रात तक माता की आरती व भजन होते रहे नोएडा एक्सटेंशन के खाटू श्याम सिटी में दुर्गा समिति की ओर से भी माता का जगराता का आयोजन किया गया था इस अवसर पर भजन गायक ओम सागर ने देर रात तक माता के भजनों पर भक्तों को जमकर झूमाया.
इस अवसर पर पंक्षी भाई म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया जिसे सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने खूब सराहा. इसके बाद भजन सम्राट हन्नी गुप्ता (पंक्षी म्यूजिकल ग्रुप) ने मां दुर्गा के भजनों से और शिव शंकर भोला भंडारी के भजनों से भक्तजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया. भजनों के साथ-साथ झांकी एवं झांकी नृत्य की कला ने सभी भक्तों को भाव विभोर कर दिया.
इसके बाद प्रसिद्ध भक्ति गीत सम्राट ओम सागर ने मां जगदम्बा, बालाजी महाराज के भजनों से भक्तजनों को भाव विह्वल कर दिया. इससे ठीक एक दिन पहले बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई थी, जिसमें सोसायटी के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.
महक मिश्रा के निर्देशन में जहां नीति दुबे, आदर्श मिश्रा, आलेख तिवारी, अनिकेत मिश्रा ने कॉमेडी नाटक की प्रस्तुति की, वहीं आयशा झा, छोटी, परी, सिद्धी, पृशा, मिष्टी सहित कई अन्य बच्चों ने धार्मिक गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति की. आयोजन समिति के अमित झा, जेपी मिश्रा, संजय राय, अरविंद कुमार सिंह, विनीत राय, रंजीत सिंह, दयाशंकर मिश्रा, नीतीश झा, भुवन रंजन मनीष तिवारी, दीपक सिन्हा, रमाकांत शर्मा, माधव तिवारी, दीपक मिश्रा, विनीत राय, विशाल सिंह, विनय राय, दीपक राजपूत, अनिल कुमार, संजय चतुर्वेदी, संतोष पांडे, सुधीर सिंह, ऋषि सिंह, अंगद सिंह, भूपेंद्र ठाकुर, शत्रुघ्न, दिनेश शर्मा उर्फ टेनु भईया, शिवजी पांडे, सियाराम पोद्दार आदि द्वारा द्वीप प्रज्जवलन कराकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस दौरान सियाराम पोद्दार और और जेपी यादव का कार्य बेहद सराहनीय रहा.