ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 1 रु ट्रांसफर करते ही अकाउंट से निकल गई बड़ी रकम

नोएडा। अगर आप खरीदारी में ऑनलाइन भुगतान करते है तो सावधान होने की जरूरत है। नोएडा में जालसाजों ने अलग-अलग तरह से ठगी करते हुए दो लोगों के अकाउंट से 76 हजार रुपये निकाल लिए। दोनों ही पीड़ितों ने थाना सेक्टर 20 में शिकायत दी है। दोनों ने इंटरनेट से कस्टमर केयर का नंबर निकाला था लेकिन वही फर्जी निकला। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।‌

पहली घटना सेक्टर 18 के रहने वाले खुर्शीद आलम के साथ हुई। उन्होंने बीते दिनों ई-कॉमर्स वेबसाइट से एक ब्लूटूथ हेडफोन ऑर्डर किया था। समय से डिलिवरी नहीं मिली तो उन्होंने इंटरनेट से कंपनी के कस्टमर केयर कर्मचारी का नंबर ढूंढा। इंटरनेट पर दिए गए नंबर पर उन्होंने फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा।

कुछ देर बाद उन्हें एक फोन आया जिसमें आरोपी ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि वह अगर सामान की डिलिवरी चाहते हैं तो उनके अकाउंट में एक रुपया ट्रांसफर करना होगा। आरोपी के कहने पर उन्होंने उसके अकाउंट में एक रुपया ट्रांसफर कर दिया। कुछ देर बात उनके अकाउंट से करीब 50 हजार 698 निकल गए। अब आरोपी उनका फोन नहीं उठा रहा है।

वहीं सेक्टर 15 में रहने वाले राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बीते दिनों उन्होंने एक शख्स को ई वॉलेट के जरिये 300 रुपये ट्रांसफर किए थे। जब अकाउंट में रुपये नहीं पहुंचे तो उन्होंने गूगल के जरिये कस्टमर केयर कर्मचारी का नंबर निकाला। उक्त नंबर पर उन्होंने फोन किया। इस दौरान आरोपी ने उनसे एटीएम संबंधित गोपनीय जानकारी मांग ली।

कुछ देर बाद उनके अकाउंट से पांच बार में 25 हजार 552 निकल गए। थाना सेक्टर-20 पुलिस का कहना है कि दोनों पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
. ऑनलाइन शॉपिंग करते समय बरतें सावधानियां-
अगर शॉपिंग करते हैं और रिटर्न व रिफंड से जुड़ी समस्या है तो ऐप पर जाकर ही अप्लाई करें। ऐप पर दिए गए कस्टमर केयर नंबर या ईमेल पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। गूगल से सर्च करके कभी भी किसी कंपनी का नंबर न लें।

अगर आपने कंपनी के ऐप या वेबसाइट पर रिफंड के लिए अप्लाई किया है और इसके बाद कोई कॉल इसके संबंध में आए और जानकारी मांगे तो बिना पड़ताल किए न दें। पहले कंपनी के कस्टमर केयर पर कॉल करके इस संबंध में पता कर लें। रिफंड के लिए आपको बैंक से जुड़ी जानकारी देनी नहीं होती।

आपने जिस मोड में पेमेंट किया है, पैसा उसी में अपने आप आ जाएगा। गूगल प्ले स्टोर से ही ऐप इंस्टॉल करें। इंस्टॉल करने के दौरान इसकी सिक्युरिटी को जरूर देखें। किसी भी लिंक पर क्लिक करके ऐप इंस्टॉल न करें। अगर कोई ऐप जरूरी है और डाउनलोड किया है तो कोशिश करें कि जरूरी चीजों का एक्सेस न दें।